Meet Our Expert Team
Our dedicated professionals working for your health and wellbeing

Mrs. Gunjan Agrawal
B.S.C.A.S.T
Senior Consultant - Speech Therapist & Audiologist
"My journey began in 2000 with the aim to provide the best therapeutic services for children and adults..."
नमस्कार मेरा नाम गुंजन अग्रवाल है, और इस संस्था की शुरुआत सन 2000 में मैंने एक छोटे से कमरे से की थी। समय बदलता रहा और समय के साथ-साथ हमने संस्था को और बेहतर से बेहतर बनाने का प्रयास किया। विगत कुछ वर्षों में हम नये-नये लोगों से जुड़ते रहे हैं और संस्था में नई-नई उपचार प्रणाली (Therapies) को हम जोड़ते रहे हैं। ताकि बच्चों एवं बड़ों को हम उनकी आवश्यकत अनुसार ज्यादा से ज्यादा सुविधायें एवं लाभ पहुँचा सकें। हम छत्तीसगढ़, बिलासपुर में उभरती हुई संस्था हैं, जहाँ एक ही जगह पर आपको सभी थेरेपीज़, कान की मशीनें, जाँच एवं अन्य सम्बंधित समस्याओं का समाधान मिलेगा। "मैं सभी सम्माननीय नागरिकों तक यह संदेश पहुँचाना चाहूँगी कि हमारी संस्था से संबंधित आपकी एवं बच्चों की जो भी समस्याएँ हो उनके लिए हमे एक बार सेवा का अवसर अवश्य प्रदान करें। धन्यवाद !"

Dr. Dipika Goswami (P.T.)
B.P.T., M.A.Psy., C.D.Psy.
Senior Consultant Physiotherapist, Child Developmental Psychologist
"Joined in 2016, working towards making this center a dream rehabilitation hub for all, focusing on children's needs..."
नमस्कार, मैं इस संस्था में 2016 से जुड़ी हूँ और अब 8 वर्षों पूर्ण हो चुके हैं। इन 8 वर्षों में मैंने इस संस्था को एक ड्रीम रीहैब सेंटर बनाने का प्रयास किया है एवं लगातार सभी बच्चों की आवश्यकताओं और सुविधाओं का ध्यान में रखकर कार्य किया है। मेरा कार्य मुख्यतः बच्चों की शारीरिक एवं मानसिक योग्यताओं का आकलन करना एवं उसके अनुसार बच्चों की थेरेपी चिकित्सा योजना बनाना है, ताकि बच्चों का कम अवधी में भी जादा विकास हो सके। इसके अलावा भी हमारा मुख्य कार्य होता है अभिभावकों की काउंसलिंग एवं उन्हें परामर्श देना है, क्योंकि बच्चों के योग्य और अच्छे विकास में अभिभावकों का सबसे बड़ा योगदान एवं दायित्व है। इसी कड़ी में अब हमारी संस्था में व्यस्कों की शारिरिक व्याधियों के उपचार के लिए फिजियोथेरेपी चिकित्सा की भी व्यवस्था है। हम सभी अर्थात् हमारी पूरी टीम आपके परिवार एवं प्रियजनों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेंगें। धन्यवाद!

Dr. Poonam Pandey
(P.T.) (M.P.T.)
Neurophysio & Psychotherapist, Autism Specialist
"I specialize in ADHD, Autism (ASD), and providing psychological support for children and their parents..."
नमस्कार, मैं विगत कुछ वर्षों से आशा स्पीच हेयरिंग एंड रिहेबिलिटेशन के साथ काम कर रही हूँ, यहाँ पर हम विशेषत: ADHD, Autism (ASD) से पीडित बच्चों के लिए काम करते हैं। इन विकारों के सभी मनोवैज्ञानिक परेशानियों और व्यवहार संबंधी विकारों के प्रत्येक विशिष्ट निदान के लिए हम विशिष्ट चिकित्सा की विशिष्ट रूपरेखा अथवा योजना बनाते हैं। हम यहाँ एक टीम के रूप में बच्चे के व्यवहार की निरिक्षण करते हैं और बच्चों के सर्वोतम व्यवहार को सुहृद करने एवं संबंधित कारणों को इलाज करने सर्वोत्तम योजना बनाते हैं। हम बच्चों के माता -पिता के लिए पैतृक शिक्षा और परामर्श भी प्रदान करते हैं, जो उन्हें अपने बच्चे को बेहतर ढंग से समझने और सर्वोत्तम हित के लिए एक विशेष परिट परवरिश का वातावरण बनाने में सहायता करता है। हम बच्चों को सबसे सुरक्षित् वातावरण प्रदान करते हैं ताकि वे हमारे साथ जुड़े और सुरक्षित महसूस करें और अपनी अधिकतम क्षमता को पहचान सकें। धन्यवाद !