Loading Please Wait...

Mon-Sat (10:30 AM - 7:00 PM)

Physiotherapy-services

Physiotherapy Services for Adults

फिजियोथैरेपी सेवाएँ

आज आज के भाग दौड़ जिन्दगी में भी छोटे नगर व शहरों में फिजियोथैरेपी की संभावनाओ व लाभ के बारे में लोग अनभिज्ञ हैं। कई ऐसी बीमारियाँ हैं जिनमें दवाईयाँ के साथ साथ फिजियोथैरेपी की सहायता से 80 प्रतिशत तक उस बीमारी से आराम व छुटकारा पाया जा सकता हैं। यह आलेख उन सभी हमारे पाठकों के लिए हैं जो आज भी फिजियोथैरेपी (भौतिक चिकित्सा) से अनजान हैं।

1. :- भौतिक चिकित्सा अथवा फिजियोथैरेपी क्या हैं?

फिजियोथैरेपी एक ऐसी चिकित्सा पद्धति हैं जिसमें कि मरीज को बिना दवाईयों के सहायता के कुछ भौतिक पद्धतियों एवं आधुनिक उपकरणों की सहायता से संबंधित बीमारी से छुटकारा पाने में मदद की जाती हैं।

भौतिक पद्धतियों में कुछ तो केवल थेरेपिस्ट द्वारा ही किया जाता हैं एवं इस पद्धति में व्यायाम एक महत्वपूर्ण भाग होता हैं जो कि थेरेपिस्ट की उपस्थिति में एवं घर में मरीज को स्वयं को भी करना होता हैं, तभी संपूर्ण चिकित्सा होती हैं।

2. :- एक फिजियोथेरपिस्ट आपको किस तरह से मदद कर सकता हैं, ठीक होने में ?

एक फिजियोथेरेपिस्ट आपके इलाज में आपकी बीमारी को बढ़ने से रोकने में एवं आपकी असुविधाओं को सुविधाओं में बदलकर आपके दैनिक कार्यो को करने में सहायता कर सकता है।

फिजियोथेरेपी विस्तृत रूप से अनेकानेक परिस्थियों एवं बीमारीयों को अपने अंदर समाहित करती हैं जैसे कि आर्थराइटिस (गठिया वात) स्ट्रोक (पेरालिसिस), फैक्चर उपरांत, जोड़ प्रत्यारोपण के उपरांत की स्थिति इत्यादि ।

इसे एक ओर रिहैबिलिटेशन का नाम भी दिया जाता हैं, इसका अर्थ होता हैं, पुर्नवास इसे आप बहाली पुर्नसुधार या पुर्नरुद्धार भी कह सकते हैं।

फिजियोथेरेपिस्ट आपकी सुविधानुसार पहले आपकी जांच कर रिपोर्ट बनाता हैं और जानकारी अनुसार आपका इलाज निर्धारित करता हैं। यदि संभव हो तो मरीज को घर पर भी कुछ इलाज की संभावनाएं एवं व्यायाम बताए जा सकते हैं जिन्हें घर पर निश्चित तौर पर अनुसरण कर व्याधि से आराम पाया जा सकता है।

3. :- किन परिस्थितियों में फिजियोथेरेपिस्ट से सलाह लें ?

यदि आपको लगता है कि मांसपेशियों हड्डियो एवं नसों तथा मस्तिष्क से अथवा किसी भी तरह से संबंधित लक्षण को आप समझ नहीं पा रहें हैं तो अथवा किसी भी तरह से आराम नहीं मिल पा रहा हैं तो एक बार अपने नजदीकी फिजियो अथवा फिजियोथेरेपिस्ट से अवश्य सलाह लें।

MANUAL THERAPY
MANUAL THERAPY

Manual therapy is a hands-on physiotherapy technique that uses massage, stretching, and manipulation...

POST SURGICAL REHAB
POST SURGICAL REHAB

Post-surgical rehabilitation is a specialized type of physiotherapy that helps patients regain stren...

BALANCING AND WALKING DIFFICULTIES
BALANCING AND WALKING DIFFICULTIES

Physiotherapy can help with balance and walking difficulties caused by a number of conditions, inclu...

STROKE [Paralysis]
STROKE [Paralysis]

Stroke rehabilitation physiotherapy helps people regain movement and coordination skills after a str...

PAIN MANAGEMENT
PAIN MANAGEMENT

Physiotherapy for pain management uses a combination of exercise, manual therapy, and education to h...

CORRECTION OF POSTURAL ISSUES
CORRECTION OF POSTURAL ISSUES

Physiotherapy can help correct posture through exercises and treatments that strengthen muscles and...

COUNCELLING
COUNCELLING

Councelling for geriatric patients and their family, facing issues with low motivation , poor wellbe...

ELECTROTHERAPY
ELECTROTHERAPY

Electrotherapy is a physiotherapy treatment that uses electrical currents to manage pain, improve ci...

+91-9827404088 +91-9827404088 Book an Appointment